Cheteshwar shares hilarious video of Ashwin imitating him during workout sessions | वनइंडिया हिंदी

2020-11-29 76

Cheteshwar Pujara and Ravichandran Ashwin are currently in Australia preparing for the upcoming four-match Test series. The duo reached the Australian shores with the rest of the Indian team and are sweating it out ahead of what would be a hard-fought rubber.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. जबकि वनडे से अलग बाकी दोनों फॉर्मेट के लिए बचे प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया में ही अभ्यास में जुटे हैं और नेट्स में पसीना बहा रहे हैं. बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे, तीन टी-20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. इस बीच टेस्ट टीम के मुख्य सदस्य रविचंद्रन अश्विन और चेतेश्वर पुजारा का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

#CheteshwarPujara #RavichandranAshwin #INDvsAUS